Latest News पटना बिहार

तेजस्वी यादव के क्षेत्र पहुंचे चिराग पासवान,


  • बिहार में बाढ़ से जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित है, उनमें से एक राघोपुर दियारा का इलाका है. राघोपुर के सभी 20 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में इलाके में लगातार जनप्रतिनिधियों का दौरा हो रहा है.

हाजीपुर: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र राघोपुर बाढ़ की मार झेल रहा है. राघोपुर के 20 पंचायत बाढ़ की चपेट में हैं. शनिवार को तेजस्वी खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे और बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का विश्वास दिलाया था. इधर, तेजस्वी के बाद एलजेपी नेता चिराग पासवान रविवार को राघोपुर पहुंचे. नावों का काफिला लेकर पहुंचे चिराग ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया.

बाढ़ पीड़ितों के बीच मची अफरा-तफरी

इधर, चिराग पासवान को राहत सामग्री का वितरण करता देख बाढ़ पीड़ितों के बीच अफरा-तफरी मच गई. बाढ़ पीड़ित पानी में छलांग लगाकर चिराग से बाढ़ राहत सामग्री लेते दिखे. मालूम हो कि बिहार में बाढ़ से जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित है, उनमें से एक राघोपुर दियारा का इलाका है. राघोपुर के सभी 20 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं.