News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

तेजस्‍वी यादव को मिली जेड प्‍लस सुरक्षा के साथ बुलेट प्रूफ गाड़ी, डिप्‍टी सीएम बनने के साथ बढ़ा खतरा


पटना, । : बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार बन गई है। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) इस सरकार में उपमुख्‍यमंत्री (Dy.CM) बन गए हैं। इसके साथ ही उनपर बढ़े खतरे को देखते हुए गृह विभाग (Home Department) ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। तेजस्‍वी यादव को जेड (+) श्रेणी (Z Plus Security) की सुरक्षा दी गई है। उन्‍हें बुलेट प्रूफ गाड़ी (Bullet Proof Vehicle) भी मिली है। इसके पहले उन्‍हें वाई (+) श्रेणी की सुरक्षा (Y Plus Security) मिली हुई थी।

उपमुख्‍यमंत्री बनने के बाद तेजस्‍वी की बढ़ाई सुरक्षा

विदित हो कि‍ बिहार में बीते मंगलवार को राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस्‍तीफा देकर राज्‍यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) के पास आरजेडी, कांग्रेस व अन्‍य सहयोगी दलों के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया था। इसके बाद उन्‍होंने बुधवार को महागठबंधन की सरकार में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। महागठबंधन के सरकार में उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है।

राज्‍यपाल व सीएम को पहले से जेड (+) सिक्‍योरिटी

बिहार में राज्‍यपाल फागू चौहान, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, सुशील मोदी एवं जीतन राम मांझी सहित कुछ अन्‍य नेताओं को पहले से जेड (+) सुरक्षा मिली हुई है। इसे श्रेणी में अब तेजस्‍वी यादव भी शामिल हो गए हैं। राज्यपाल फागू चौहान व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को जेड (+) सुरक्षा के साथ एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग (एएसएल) का सुरक्षा घेरा भी दिया गया है।

अति विशिष्‍ट व्‍ययक्तियों को सुरक्षा देता गृह विभाग

अति विशिष्‍ट व्‍ययक्तियों को खास श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला राज्य सुरक्षा समिति की अनुशंसा पर गृह विभाग करता हे। गृह विभगा ने अपने ताजा आदेश में तेजस्‍वी की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश जारी किया है।