Post Views:
549
नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवा चलने से सोमवार को सुबह हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार आया और दृश्यता भी बेहतर हुई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 दर्ज किए जाने के साथ ही, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रही। हालांकि एक दिन पहले AQI 349 था, जिसमें आज सुधार दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI), गुरुग्राम में 318, ग्रेटर नोएडा में 213, फरीदाबाद में 326 और नोएडा में 268 रहा।