Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तेज हवा चलने से दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, AQI 307 तक पहुंचा


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शहर में प्रदूषण रोकने के वास्ते लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। शहर में 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने से प्रदूषक आंशिक रूप से फैल गए, जिससे दृश्यता में सुधार आया। न्यूनतम तापमान सोमवार को 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।