नई दिल्ली, । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार शााम तेलंगाना कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर मंथन के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे। बता दें कि अगले साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं।
धान खरीद के मुद्दे पर होगी बात
राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। मीटिंग के एजेंडे में धान खरीदा और विधानसभा चुनाव का मुद्दा प्रमुख है। ये मुलाकात राहुल गांधी के आवास पर होगी।
एक हफ्ते में दूसरी मुलाकात
गौरतलब है कि राहुल गांधी की बीते एक हफ्ते में तेलंगाना के पार्टी नेताओं के साथ ये दूसरी मुलाकात है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव विभिन्न दलों से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेस गठबंधन बनाने का आह्वान कर रहे हैं।