News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

तौक्ते तूफ़ानः बार्ज P305 पर तैनात 22 लोगों की मौत, 65 अब भी लापता


  • समुद्री तूफ़ान तौक्ते की वजह से मुंबई के पास डूबे P305 बार्ज के 22 कर्मचारियों की मौत हो गई है और 65 अब भी लापता हैं.

नेवी ने कहा है कि अब तक उस पर सवार 273 लोगों में से 186 लोगों को बचा लिया गया है. दो अन्य बार्ज और एक ऑयल रिग पर काम कर रहे लोग सुरक्षित हैं.

एक नौसेना अधिकारी ने बताया, “खोजी और बचाव अभियान अभी भी जारी है और उन्हें किनारे तक लाने को लेकर हमने हिम्मत नहीं हारी है.”

नेवी के एक प्रवक्ता ने कहा, “बुधवार सुबह तक, P305 के 184 कर्मचारियों को बचा लिया गया था और उन्हें लेकर आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता मुंबई बंदरगाह के लिए रवाना हो गए हैं.”

“आईएनस तेग, आईएनस बेतवा, आईएनस ब्यास, P8I विमान और सीकिंग हेलिकॉप्टरों से बचाव और राहत का काम चल रहा है.”

प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना और तटरक्षक दल ने मंगलवार को जीएएल कंस्ट्रक्टर के बार्ज के सभी 137 कर्मचारियों को बचा लिया था.

साथ ही SS-3 बार्ज पर काम कर रहे 196 लोगों और सागर भूषण ऑयल रिग पर तैनात 101 लोग भी सुरक्षित हैं.