इस साल अब तक मारे गये १० आतंकी
जम्मू (सुरेश एस डुग्गर)। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने अवंतिपोरा के त्राल इलाके में तीन आतंकियों को मार दिया है। यह मुठभेड़ कुछ ही मिनटों तक चली थी। इसके साथ ही कश्मीर में इस साल मरने वाले आतंकियों की संख्या 10 हो गई है। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। वह किस आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते थे, यह भी पता नहीं चला है। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि आतंकियों की पहचान होने ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षण विजय कुमार ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों को त्राल के मंदोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों को समर्पण करने का मौका दिया। बावजूद इसके फायरिंग जारी रही। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को मार गिराया।
दरअसल, शुक्रवार को सुरक्षा बलों के जवान और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतंतीपोरा जिले के मंडुरा के एक इलाके की घेराबंद कर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया। घेरा बढ़ता देख छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान उम्मीद की जा रही थी कि सुरक्षा बलों के घेरे में दो से तीन आतंकी छिपे हैं। आखिरकार सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। अभी माने गए आतंकियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।