लंदन, । दो साल से अधिक समय बीत चुका है, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शासन में 8 दिसंबर, 2019 को वुहान में पहला कोरोना वायरस का मामला पाया गया था। वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, WHO ने 11 मार्च, 2020 को इसे वैश्विक महामारी घोषित किया था। आज पूरी दुनिया के कई देश कोरोना वायरस महामारी की तीसरी, चौथी और पांचवी लहर का सामना कर रही है। दुनिया भर में ताजा कोविड 19 के मामले 30.7 करोड़ दर्ज किए जा चुके हैं।
तिब्बत और सताए गए अल्पसंख्यकों के लिए ग्लोबल अलायंस (GATPM) के संस्थापक, त्सेरिंग पासांग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सवाल किया कि क्या वह कोविड -19 के वास्तविक स्रोत की तह तक पहुंचने में विफल रहा या चीन इसे छिपाने में सफल रहा है।
क्या है GATPM
GATPM मानवाधिकार, समानता, स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह तिब्बतियों और उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिए उनके मौलिक अधिकारों के लिए अभियान चलाता है।
ट्वीट कर त्सेरिंग पासांग ने कहा
तिब्बत और सताए गए अल्पसंख्यकों के लिए ग्लोबल अलायंस (GATPM) के संस्थापक त्सेरिंग पासांग ने ट्विटर पर कहा कि चीन के क्रूर शासन, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने सफलतापूर्वक COVID-19 के वास्तविक स्रोत को छिपाने में कामयाबी हासिल की है।
आपको बता दें कि इससे पहले त्सेरिंग पासांग तिब्बत फाउंडेशन के निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब तक दो साल में 55 लाख मौतें हो चुकी हैं और अभी भी बीजिंग वायरस की उत्पत्ति से साफ इंकार कर रहा है।