Latest News उत्तर प्रदेश करियर लखनऊ

सीबीएसई को पछाड़ यूपी बोर्ड निकला आगे, परीक्षाएं खत्म कराने के बाद अब रिजल्ट की कर रहा तैयारी


नई दिल्ली, । UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP) इस बार सीबीएसई बोर्ड को पछाड़ कर आगे निकल गया है। एक तरफ जहां, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) टर्म-2 परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होने वाली हैं। वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म कराने के बाद अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं बीते दिन यानी कि 13 अप्रैल, 2022 को ही खत्म हुई हैं। वहीं इसके बाद से अब बोर्ड रिजल्ट की तैयारियों में जुट गया है। इसके तहत, उत्तर प्रदेश बोर्ड अब कांपियों जांचने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।

 

इसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2022) भी घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि रिजल्ट जारी होने की सटीक तारीख क्या होगी, इस बारे में यूपी बोर्ड की ओर से घोषणा की जाएगी। बता दें कि इस बार, यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 में इस साल करीब 52 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इन छात्रों में 27,81,654 छात्र 10वीं के और 24,11,035 छात्र-छात्राएं 12वीं के थे। अब इन सभी को अपने परिणामों का इंतजार है।