नई दिल्ली, । क्रिकेटरों की मानसिक स्थिति को बेहतर रखने के लिए बीसीसीआइ के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की आगामी सीरीज से बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) का इस्तेमाल नहीं करने की पूरी संभावना है।
कोविड-19 महामारी को देखते हुए बायो-बबल क्रिकेटरों के जीवन का अहम हिस्सा बन गए थे और विदेशों तथा स्वदेश में लगभग सारी सीरीज बायो-बबल में हुई, जिनमें कड़े नियमों को लागू किया गया। टी-20 सीरीज के मुकाबले नौ से 19 जून के बीच दिल्ली, कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जाने हैं।