Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

LIC IPO Listing Date: स्टॉक एक्सचेंज में 17 मई को सूचीबद्ध हो सकते हैं LIC के शेयर,


नई दिल्ली, । भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 4 मई को खुलेगा, जिसमें 9 मई तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकेगा। 9 मई को एलआईसी बंद हो जाएगा। इसके करीब एक सप्ताह बाद 17 मई को LIC के स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध (LIC IPO Listing Date) होने की संभावना है। गौरतलब है कि सरकार एलआईसी के 22.13 करोड़ से अधिक शेयर 902-949 रुपये प्राइस बैंड पर बेच रही है।

 

सेबी में दाखिल फाइनल पेपर्स के अनुसार, आईपीओ के तहत बोली लगाने वालों के डीमैट खाते में शेयरों का आवंटन 16 मई तक होगा, जिसके बाद एलआईसी स्टॉक एक्सचेंजों में इक्विटी शेयरों का कारोबार शुरू करेगी और “17 मई को या उसके आसपास” सूचीबद्ध हो जाएगी। गौरतलब है कि सरकार जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में 22,13,74,920 शेयर बेच रही है, इससे करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। शेयर बिक्री के लिए एंकर निवेशक 2 मई को बोली लगाएंगे।