श्रीनगर: सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से अनंतनाग दक्षिण कश्मीर के पजलपोरा बिजबेहारा में कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ। हालांकि इसमें किसी भी तरह की जान-माल की हानि या नुकसान की सूचना नहीं है। विस्फोट से कुछ दुकानों और वाहनों के खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेरा इलाके में एक कम तीव्रता वाले तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि बिजबेरा के पजलपोरा इलाके में हुए विस्फोट में किसी तरह की जान या माल की हानि नहीं हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज़ 24 को बताया कि छोटे आकार का आईईडी एक टिपर के अंदर रखा गया था। उन्होंने कहा, “अभी तक इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान या चोट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।” उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
आईईडी ब्लास्ट की जांच करने के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी(FSL) की टीम घटनास्थल पहुंची।