श्रीनगर, : दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में आतंकवादियों ने एक बार फिर कश्मीरी हिंदू को निशाना बनाते हुए हमला किया है। गोलीबारी की इस घटना में कश्मीरी हिंदू गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसने जख्मों का ताव न सह पाने के कारण इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान पूरन कृष्ण भट्ट पुत्र तारक नाथ के तौर पर हुई है। वहीं हमले के तुरंत बाद वहां पहुंचे सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। हमला करने वाले आतंकवादियों के बारे मेंं विवरण जुटाया जा रहा है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला शोपियां के चौधरी गुंड इलाके की यह घटना है। आतंकवादियों ने जिस समय पूरन पर हमला किया वह अपने रिहायशी मकान के भीतर बगीचे में बैठा हुआ था। हमलावर अचानक से उसके घर के भीतर घुसे और उन्होंने बगीच में बैठे पूरन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। हमले के तुरंत बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर जब परिवार के दूसरे सदस्य बाहर निकले तो उन्होंने पूरन को खून से लथपथ बगीचे में गिरा पाया।
स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से पूरन कृष्ण भट्ट को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सूत्रों का कहना है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान ही घायल ने जख्मों का ताव न सह पाने के कारण दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द इस हमले में शामिल आतंकियों को ढूंढ निकाला जाएगा।
आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर में इस साल में कश्मीरी हिंदू पर यह तीसरा हमला है। सुरक्षाबलों ने इलाकेे की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।