आज़मगढ़ वाराणसी

दबोचा गया घूसखोर स्वास्थ्यकर्मी


‘प्रयास’ के प्रयाससे जिलेमें आयी गोरखपुरकी एंटी करप्शन टीम

आजमगढ़। सामाजिक संगठन प्रयास की मदद से सोमवार को गोरखपुर से आयी एंटी करप्शन टीम ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात एक लिपिक को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन टीम लिपिक को शहर कोतवाली लेकर पहुंची जहां पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव की तरवां बाजार में किशोरी देवी मेमोरियल अस्पताल है। इस अस्पताल का आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने बाद प्रमाण पत्र लेने जब वह सीएमओ कार्यालय में पहुंचे तो वहां पर तैनात लिपिक आरके सिंह ने पांच हजार रूपये की मांग की।  इसके बाद डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩे वाली गैर राजनीतिक संगठन प्रयास से संपर्क किया। प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह एवं डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बीते शुक्रवार को  गोरखपुर स्थित एंटी करप्शन कार्यालय पहुंचकर टीम को पूरी जानकारी दी। एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर को पकडऩे के लिए 22 फरवरी का दिन निर्धारित किया। तय समय के मुताबिक एंटी करप्शन टीम जिलाधिकारी से मिलने के बाद दो सरकारी गवाहों को लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंची। जहां पर डा.मनोज कुमार श्रीवास्तव ने लिपिक आरके सिंह को पांच हजार रूपये पकड़ाया। वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर लिपिक आरके सिंह को दबोच लिया। लिपिक के गिरफ्तार होते ही सीएमओ कार्यालय में हड़कम्प मच गया। एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने उसे शहर कोतवाली लेकर आयी जहां शहर कोतवाली टीम ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिपिक के खिलाफ आगे की कार्यवाही कर दिया। प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में है। प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा विभिन्न जिलों में 11 घूसखोरों को पकड़वाकर उन्हे जेल में भेजवाने का काम किया है। उन्होने कहाकि भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩे वाला प्रयास सामाजिक संगठन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहेगा।

बिन्द्राबाजार संवाददाता के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के बाबू आर के सिंह इसके पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में कंप्यूटर बाबू थे जो बाद में इनका और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी  का संयुक्त खाता है वहां भी यह खूब गड़बड़ी करते और रुपये का गोल माल चलता है और रूपये लेने में बाबू आरके सिंह का रुतबा इतना बढ़ गया कि वह सीएमओ कार्यालय में अटैच हो गए लेकिन अपने धौस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व आर के बाबू का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में संयुक्त खाता संचालन होता है । इनकी मिली भगत से दोनों स्थानों पर पैसे लूटने का कार्य तेजी से फलता फूलता है।