- मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक गुर्गे को नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी और आखिरकार आज शाम नवी मुंबई में छापेमारी कर इसको धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी का नाम अजीम भाऊ उर्फ मोहम्मद अजीम अबू सलीम है.
मुंबई एससीबी के मुताबिक अजीम खुद एक बड़ा गैंगस्टर है, जो लोगों से एक्सटॉर्शन मनी वसूलने के साथ-साथ ड्रग्स की तस्करी भी करता था. एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि अजीम के खिलाफ मुंबई और ठाणे के कई पुलिस स्टेशन में एक्सटॉर्शन और रॉबरी के मामले दर्ज हैं. मुंबई के कई ड्रग्स पेडलर इसके संपर्क में थे और अजीम मुंबई और अन्य जगहों पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की देखभाल करता था.
कुछ दिनों पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुम्ब्रा और गोरेगांव में 6 किलो के करीब एमडी और एफिड्रिन ड्रग्स की कन्साइनमेंट पकड़ी थी. जिसे मुम्बई समेत गुजरात में भी सप्लाई किए जाने की तैयारी थी. इस पूरे मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इसी मामले की जांच में एनसीबी को दाऊद इब्राहिम की ड्रग्स सप्लाई के कारोबार और उसके सरगना मोहम्मद अजीम का सुराग मिला था.