Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

नीट यूजी आयुष काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज होगा जारी


नई दिल्ली, । NEET UG AYUSH Counselling 2021: नीट यूजी आयुष काउंसलिंग 2021 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसिलिंग कमेटी ( Ayush Admissions Central Counseling Committee, AACCC) आज यानी कि 5 फरवरी शनिवार को नीट आयुष काउंसिलिंग 2021 के (NEET AYUSH Counselling 2021) पहले दौर के लिए सीट आवंटन परिणामों की घोषणा करने जा रही है। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार, बीएएमएस (BAMS), बीयूएमएस (BUMS), बीएसएमएस (BSMS) और बीएचएमएस (BHMS) प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। रिजल्ट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

उम्मीदवार ध्यान दें कि ताजा अपडेट के अनुसार, नीट यूजी राउंड 1 आयुष काउंसलिंग 2021 (NEET UG AYUSH Counselling 2021 round 1) का परिणाम शाम तक घोषित होने की उम्मीद है। दरअसल, काउंसलिंग शेड्यूल में सही समय का उल्लेख नहीं किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट की अपडेट पर नजर बनाए रखें, जिससे उन्हें सही समय का अंदाजा लग सके। बता दें कि एआईक्यू सीटों के लिए एएसीसीसी नीट यूजी काउंसलिंग चार राउंड होंगे। एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड या राउंड 3 और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी।

पहले राउंड के रिजल्ट आने के बाद आयुष काउंसलिंग राउंड 2 और राउंड 3 क्रमशः 18 फरवरी और 11 मार्च से शुरू होंगे। वहीं पहले राउंड 1 के लिए उम्मीदवारों को 7 फरवरी से 14 फरवरी तक रिपोर्ट करना होगा।

NEET AYUSH Counselling 2021 Seat Allotment Result: नीट आयुष काउंसिलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक

नीट आयुष काउंसिलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – aaccc.gov.in पर जाना होगा।इसके बाद, होमपेज पर ‘आयुष नीट यूजी राउंड 1 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन करने के लिए अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद, नीट आयुष काउंसलिंग 2021 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।