इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मी घायल
दानापुर (आससे)। बुधवार को दानापुर बेली रोड स्थित रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूकनपुरा में शराबबंदी अधिनियम के तहत छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब के धंधेबाजों द्वारा हमला बोला गया है। जहां रूपसपुर थाना पुलिस और एन्टी लीकर टास्क फोर्स की टीम पर हमला हुआ है, जिसमें एन्टी लीकर टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह घायल हो गये हैं।
बताया जाता है कि गुप्त सूचना मिली थी कि रुकनपुरा में भारी मात्रा में शराब बन रहा है। जिसको लेकर एन्टी लीकर टास्क फोर्स की टीम रूपसपुर थाना की पुलिस को साथ लेकर छापेमारी के लिए पहुंची थी। और, उसी दौरान स्थानीय लोग रोड़ेबाजी करने पर उतारू हो गए। इसके बाद पुलिस भी सख्ती दिखाई। मगर लोग उग्र होकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और इस रोड़ेबाजी होने के बीच एन्टी लीकर टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को रोड़ा लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके साथ ही कुछ सिपाही भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया है।
इस घटना के तुरंत बाद दानापुर के एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में वहां छापेमारी किया गया। जहां इस दौरान तीन महिलाओं को 35 लीटर देशी शराब और एक किलो नौशादर के साथ गिरफ्तार किया गया है। जो शराब कारोबार से जुड़े हुए बताए जाते हैं। इसकी जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शराब कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस छापेमारी करने गयी थी। उसी दौरान रुकनपुरा के लोग रोड़ेबाजी कर हमला कर दिया। जिसमें पुलिस पक्ष से घायल हुए है।