Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

दारुल उलूम ने महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटाई, लेकिन रखी ये शर्ते


सहारनपुर। दारुल उलूम ने महिलाओं के संस्था में प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी अपने आदेश को वापस ले लिया है। अब महिलाएं दारुल उलूम घूमने आ सकेंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें प्रबंधन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा।

दारुल उलूम ने महिलाओं के संस्था में प्रवेश पर लगाई गई रोक को वापस ले लिया है। अब महिलाएं दारुल उलूम घूमने आ सकेंगी लेकिन इसके लिए उन्हें प्रबंधन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा। इन नियमों में पास बनवाना पूरा पर्दा करना और महरम का साथ होना शामिल है। फोटो खींचने और वीडियो शूट करने की अनुमति नहीं होगी।

इन नियमों के तहत दारुल उलूम भ्रमण को पास बनवाना होगा। महिलाओं व युवतियों का पूरी तरह पर्दे में रहना और उनके साथ महरम (अभिभावक, पति या कोई ऐसा पारिवारिक सदस्य जिससे पर्दा न हो) का होना जरूरी होगा। साथ ही संस्था में फोटो खींचने और वीडियो शूट करने की इजाजत नहीं होगी। अगले सप्ताह से यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।