Latest News खेल

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का निधन, रचा था ये इतिहास


  • नई दिल्ली: दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का बुधवार को निधन हो गया। 88 वर्षीय खिलाड़ी ने बैडमिंटन में इतिहास रचा था। वह 1956 में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय थे।

भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से कहा गया, हम महान खिलाड़ी- नंदू नाटेकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। भारतीय बैडमिंटन के जनक, आपकी यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। प्रार्थना और शक्ति की कामना।

अपने प्रसिद्ध करियर में, पूर्व विश्व नंबर 3 ने 1954 में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने 1956 में मलेशिया में सेलेंजर इंटरनेशनल पर विजय प्राप्त की। उन्होंने कुल छह बार पुरुष युगल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती, पुरुष एकल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप कुल छह बार और मिश्रित युगल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप कुल पांच बार वे विजेता बने