Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी, बदला मौसम का मिजाज


नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को दिन में बारिश नहीं हुई लेकिन रविवार रात हुई बारिश से प्रदूषण कम हो गया। इससे दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को मौसम भी साफ रहा लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण मंगलवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम का मिजाज बदल गया।

ऐसे में एयर इंडेक्स में थोड़ा और सुधार हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आकाश में बादल छाए रहने के बाद बारिश की चेतावनी दी गई थी। हालांकि मंगलवार दोपहर को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया बुधवार को भी आकाश में बादल छाए रहेंगे। इसके बाद 30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने पर आकाश साफ होगा। तब कोहरा बढ़ेगा और तापमान में भी तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है। इस वजह से 30 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ना शुरू होगा। हालांकि, नए साल में दो जनवरी तक शीतलहर की अभी संभावना नहीं है।