Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली की सबसे लंबी लाइन पर कब से चलेगी Driverless Metro,


  • Pink Line Metro News डीएमआरसी अगले महीने से दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर भी ड्राइवरलेस मेट्रो का संचालन शुरू कर देगा। इस बाबत DMRC की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अनुमति मिलने के बाद मेट्रो की पिंक लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो चलने लगेगी।

नई दिल्ली, । आधुनिक सेवा, सुविधा और सहूलियत मुहैया कराने के लिए जाने जानी वाले दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) दिसंबर में अपने यात्रियों को नया तोहफा देने जा रही है। इसके तहत डीएमआरसी अगले महीने से दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर भी ड्राइवरलेस मेट्रो का संचालन करेगा।  इस बाबत DMRC की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया जा रहा  है कि अनुमति मिलने के बाद दिसंबर के अंत तक दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर यात्री अपने सबसे लंबे कॉरिडोर-पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) पर ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का लुत्फ उठा सकेंगे।

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी खंड का उद्घाटन कुछ महीने पहले हुआ है। ऐसे में मयूर विहार पाकेट-1 और त्रिलोकपुरी संजय लेक स्टेशनों के बीच करीब 289 मीटर लंबा त्रिलोकपुरी खंड 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन से पूरी तरह जुड़ गया है। इसके बाद दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन उसका सबसे लंबा कारिडोर बन गया है। पिंक लाइन पर मेट्रो सीधे शिव विहार से मजलिस पार्क बीच चलने लगेगी। इससे पहले ब्ल्यू लाइन (द्वारका से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी) 56.61 किलोमीटर के साथ सबसे बड़ी लाइन थी। अब 49.31 किलोमीटर लंबाई के साथ तीसरे नंबर पर (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) येलो लाइन है।