नई दिल्ली, । युवाओं में स्वरोजगार की भावना पैदा करने वाली दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी स्टार्टअप पालिसी पूरी तरह से बनकर तैयार है। यह पालिसी अगले आठ दिन में लागू होने वाली है। दिल्ली सरकार ने स्टार्टअप पालिसी को लागू करने के लिए इस साल के बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई स्टार्टअप पालिसी बनकर तैयार हो चुकी है। इसे लागू करने की तैयारी चल रही है। एक सप्ताह में इसे लागू किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्टार्टअप पालिसी के प्रत्येक बिंदु पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बारीक नजर रखी है। इसके साथ ही प्रत्येक बिंदु को पूर्ण चर्चा के बाद भी शामिल किया गया है। शनिवार को वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में बजट पेश करते हुए एंटरप्रेन्योरशिप व स्टार्टअप पालिसी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप पालिसी बनाई है और आज हमारी दिल्ली भारतवर्ष की स्टार्टअप राजधानी है। यहां देश में सबसे ज्यादा स्टार्टअप रजिस्टर्ड हुए हैं।