Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दो दिनों का ‘भारत बंद’; बैंकिंग, परिवहन, रेलवे, बिजली से जुड़ी जरूरी सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित


नई दिल्ली, । केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा सोमवार यानी आज से शुरू हो रही दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान बैंकिंग, परिवहन, रेलवे और बिजली से जुड़ी कुछ जरूरी सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है। ऑल इंडियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस की महासचिव अमरजीत कौर ने कहा, “हम सरकार की नीतियों के विरोध में 28 और 29 मार्च की हड़ताल के दौरान देश भर के श्रमिकों की सामूहिक लामबंदी के साथ 20 करोड़ से अधिक औपचारिक और अनौपचारिक श्रमिकों की भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हड़ताल के ग्रामीण इलाकों में भी असर पड़ने की उम्मीद है, जहां खेती और अन्य क्षेत्रों के अनौपचारिक श्रमिक विरोध में शामिल होंगे।

हड़ताल के लिए कोयला, इस्पात, तेल, दूरसंचार, डाक, आयकर, तांबा, बैंक और बीमा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिक संघों द्वारा नोटिस जारी किए गए थे। संयुक्त मंच ने कहा कि रेलवे और रक्षा क्षेत्र की यूनियनें कई जगहों पर हड़ताल के समर्थन में सामूहिक लामबंदी करेंगी।

यूनियनों की मांगों में श्रम कानूनों में प्रस्तावित परिवर्तनों, किसी भी रूप के निजीकरण और राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन को को रद्द करना शामिल है। मनरेगा (महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत मजदूरी का आवंटन बढ़ाना और ठेका श्रमिकों का नियमितीकरण भी उनकी मांगों का हिस्सा है।