Post Views:
499
नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और शुक्रवार को सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 370 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में होने के बावजूद गुरुवार को आंकड़ों में थोड़ा सुधार हुआ और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 347 पर दर्ज किया गया। पड़ोसी फरीदाबाद (352), गाजियाबाद (356), ग्रेटर नोएडा (345), गुरुग्राम (323) और नोएडा (356) में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। संबंधित प्राधिकारियों के अनुसार, तेज हवाएं चलने के कारण रविवार से वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है और वह खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।