Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली की हवा अब भी ‘बहुत खराब’, तेज हवाएं चलने से रविवार के बाद राहत की उम्मीद


नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और शुक्रवार को सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 370 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में होने के बावजूद गुरुवार को आंकड़ों में थोड़ा सुधार हुआ और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 347 पर दर्ज किया गया। पड़ोसी फरीदाबाद (352), गाजियाबाद (356), ग्रेटर नोएडा (345), गुरुग्राम (323) और नोएडा (356) में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। संबंधित प्राधिकारियों के अनुसार, तेज हवाएं चलने के कारण रविवार से वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है और वह खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने शहर में गैर आवश्यक सामान ला रहे ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और स्कूल तथा कॉलेज अगले आदेश तक बंद रखने समेत 10 दिशा निर्देश बुधवार को जारी किए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को मौसम का सबसे कम 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। शहर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की।