Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री बोले- कोयले का कम से कम 15 दिन का स्टॉक होना चाहिए,


  1. दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, NTPC के सारे प्लांट 55-50 फीसदी क्षमता पर काम कर रहे हैं. कोयले की बहुत बड़ी समस्या इस समय है.

नई दिल्ली: कोयले की कमी की वजह से जारी बिजली संकट को लेकर देश का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. दिल्ली सरकार ने एक बार फिर राजधानी में कोयले की कमी की बात दोहरायी है. दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि इस समय कोयले की बहुत ज्यादा कमी है. ज्यादातर प्लांट में दो-तीन दिन का ही स्टॉक बचा है.

ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘किसी भी पॉवर प्लांट में कोयले का 15 दिन से कम का स्टॉक नहीं होना चाहिए. अभी ज्यादातर प्लांट में 2-3 दिन का स्टॉक बचा है. NTPC के सारे प्लांट 55-50 फीसदी क्षमता पर काम कर रहे हैं. कोयले की बहुत बड़ी समस्या इस समय है.’

दिल्ली सरकार ने कोयला संकट के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
एक दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोयला संकट को लेकर केंद्र को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि केंद्र बिजली उत्पादन में कमी के मुद्दे से भाग रहा है. कोयले की स्थिति ऑक्सीजन संकट के समान है। हालांकि, केंद्र इसे स्वीकार नहीं करेगा.