Post Views:
794
राष्ट्रीय राजधानी में लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के सेमिनार कक्ष में सोमवार को आग लग गई।एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें मध्य दिल्ली से महज चार किलोमीटर दूर एलएनजेपी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में रात 12 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को तत्काल सेवा में लगाया गया।
अधिकारी ने कहा, फायरमैन ने दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया अब कूलिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
अधिकारी ने कहा कि आग अस्पताल के भूतल पर एक सेमिनार कक्ष में चाजिर्ंग उपकरण, बैटरी गद्दे में लगी।
अधिकारी ने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ, हालांकि, संपत्ति का नुकसान हुआ है।