News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली के बुद्ध गार्डन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गैंगस्टर गिरफ्तार


स्पेशल सेल ने बृहस्पतिवार रात बुद्धा गार्डन के पास कुख्यात लारेंस बिश्नोई व काला राणा गिरोह के तीन कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके पास से प्वाइंट 32 बोर की तीन सेमी आटोमैटिक पिस्टल, 13 कारतूस व अपराध में इस्तेमाल स्कार्पियो कार जब्त कर ली गई है। डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम विवेक पुरी, प्रशांत हिंजराव व अश्विनी है। विवेक पुरी गोपालगंज, बिहार का रहने वाला है। इसके खिलाफ बिहार के गोपालगंज के अलावा अंबाला कैंट में चार मामले दर्ज हैं। प्रशांत, हापुड़ का रहने वाला है।

इसके खिलाफ पंजाब व हरियाणा में चार मामले दर्ज हैं। अश्विनी पलवल का रहने वाला है। इसके खिलाफ भी पंजाब व हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं। यह पहले हथियारों की तस्करी करता था। 31 मार्च की देर शाम 8 बजे सेल को सूचना मिली कि लारेंस बिश्नोई व काला राणा गिरोह के तीन बदमाश साइमन बोलिवर रोड पर स्कॉर्पियो से किसी वारदात को अंजाम देने आने वाले हैं। एसीपी अतर ¨सह व इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में एसआइ राजेश कुमार की टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन रुकने के बजाय उन्होंने कार की तरफ्तार तेज कर दी। रास्ता रोकने पर विवेक पुरी और प्रशांत कार से बाहर आ गए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।