Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान, 9वीं- 11वी के एग्जाम कैंसिल,


  1. नई दिल्लीः कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया था।

अब दिल्ली सरकार ने एक और फैसला लिया है। दिल्ली में भले ही कोरोना केस कम हुए लेकिन केजरीवाल सरकार छात्रों को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 9वीं- 11वी के एग्जाम कैंसिल हो गया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिरवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते नौवीं और 11वीं कक्षा के जिन छात्रों की अंतिम परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाईं, उन्हें मध्यावधि परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर पास किया जाएगा। सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”नो-डिटेंशन पॉलिसी के चलते आठवीं कक्षा के छात्रों को बिना किसी बाधा के पास कर दिया गया लेकिन नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को पास करने की बाधाओं को कम किया जायेगा ।