आईपीएल 2021 में आज रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने हैं. अभी तक दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं. वहीं एक एक मैच में उन्हें हार भी मिली है. आज दोनों आईपीएल 14 के तीसरे मैच में भिड़ रही हैं. आज जो भी टीम जीतेगी, वो बढ़त बनाने में कामयाब हो जाएगी. दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स की टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबले हार चुकी हैं. अब आज के मैच में पिछली हार को भुलाकर दोनों टीमों की कोशिश होगी कि जीत की पटरी पर लौटा जाए. दिल्ली को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम ओवर के रोमांच के बाद हार का सामना करना पड़ा था जबकि पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने पराजित किया था. अभी तक दोनों टीमों के पास दो दो अंक हैं.