नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक सोमवार सुबह 11 बजे से निगम मुख्यालय में शुरू हो चुकी है। बैठक में पहले की तरह फिर हंगामा देखने को मिल रहा है।
भाजपा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित महापौर पद पर चुनाव टालने के आरोप में आम आदमी पार्टी का विरोध कर रही है। साथ ही भाजपा ने महापौर शैली ओबेरॉय के ब्राजील दौरे पर सवाल उठा रही है। अब तक निगम की 30 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें 28 बैठकें हंगामे की भेंट चढ़ गईं।
दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में एक बार फिर हंगामा देखने को मिल रहा है। भाजपा पार्षदों ने महापौर शैली ओबेरॉय के ब्राजील दौरे पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित महापौर पद पर चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अब तक निगम की 30 से ज्यादा बैठकें हुई जिसमें 28 बैठकें हंगामे की भेंट चढ़ गईं।