- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ (UP CM Yogi Adityanath) आज गुरुवार को अचानक दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में आज उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) और अन्य केंद्रीय नेताओं से होनी है. शुक्रवार को वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से मुलाकात करेंगे.
सीएम योगी का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि अगले साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) होने हैं और यूपी भाजपा नेताओं में असंतोष की खबरें भी काफी सुर्खियों में रहीं हैं. सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी दिल्ली में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली पहुंचे हैं. जहां पीएम, गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष के साथ के चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी.
केंद्रीय नेताओं संग मीटिंग में यूपी में कैबिनेट विस्तार, कोरोना संक्रमण-टीकारण अभियान और पंचायत चुनाव परिणाम पर चर्चा होने की संभावना है. माना जा रहा है कि योगी आने वाले समय में खाली पदों पर नियुक्तियां कर सकते हैं. सीएम योगी ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मुलाकात की है.
दिल्ली पहुंचने से पहले सीएम योगी ने देर रात यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ बैठक की थी. बैठक के बारे में सरकार की तरफ से इसे प्रति माह होने वाली रूटीन बैठक बताया गया. मगर खास बात है कि बैठक में शामिल होने के लिए बंसल हेलीकॉप्टर से लखनऊ पहुंचे थे.