Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

दिल्ली में आज फिर मिला मंकीपॉक्स का मरीज, लगातार तीन दिन से मिल रहे केस


नई दिल्ली, । राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का खतरा मंडराने लगा है। बुधवार को एक 31 वर्षीय महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित मिली है। इससे पहले दिल्ली में तीन केस मिल चुके हैं।

दिल्ली में पिछले तीन से लगातार एक एक मंकीपॉक्स से संक्रमित मिल रहे हैं। सबसे पहला मरीज दिल्ली में 17 जुलाई को मिला था। जिसको छुट्टी 2 अगस्त को स्वस्थ होने के बाद मिल गई। उसका इलाज एलएनजेपी अस्पताल चल रहा था।

दिल्ली में चार हुए मकीपॉक्स के मरीज (Delhi Monkeypox Total Cases)

  • दिल्ली में अब तक चार मंकीपाक्स के केस मिल चुके हैं। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को एक एक मरीज मिला था।
  • लोकनायक अस्पताल के डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अब तक नाइजीरिया मूल के दो व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है।
  • मंकीपॉक्स को लेकर हम रोगी का परीक्षण करने के साथ-साथ जरूरी उपचार कर रहे हैं।
  • मंकीपॉक्स के लिए जांच किया गया रोगी अफ्रीकी उप-महाद्वीप से है और उसके शरीर के कई हिस्सों पर त्वचा के फटने और चकत्ते की शिकायत थी।
  • उसे आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी देखभाल के लिए विशेषज्ञों की एक टीम लगी हुई है।

दिल्ली में मंकीपॉक्स के संक्रमितों के लिए बने 70 आइसोलेशन रूम

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को तीन निजी अस्पतालों को मंकीपॉक्स के संक्रमण लिए 30 आइसोलेशन रूम बनाने का निर्देश दिया है। इनमें कैलाश दीपक अस्पताल (विकास मार्ग एक्सटेंशन), एमडी सिटी अस्पताल (मॉडल टाउन), बत्रा अस्पताल और अनुसंधान केंद्र (तुगलकाबाद) अस्पताल हैं।

वहीं, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में 20 आइसोलेशन रूम, गुरुतेग बहादुर अस्पताल और डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल में 10-10 रूम बनाए गए हैं।

मंकीपॉक्स के लक्षण (Monkeypox Symptoms)

  • शरीर पर सुस्ती आना
  • खुजली की समस्या होना
  • बार-बार तेज बुखार आना
  • पीठ और मांसपेशियों में दर्द
  • त्वचा पर दाने और चकत्ते पड़ना
  • गला खराब होना और बार-बार खांसी आना

ऐसे फैलता हैं मंकीपॉक्स

  • किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से
  • संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, तौलिया बिस्तर जैसी चीजों का इस्तेमाल करने से
  • संक्रमित जानवर के काटने से, उसके खून, शरीर के तरल पदार्थ को छूने से।