Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में खुलेंगी दुकानें व मॉल, 50% क्षमता के साथ मेट्रो भी चलेगी, गाइडलाइन


  • कोरोना के संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकारों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजधानी दिल्ली में नए केस 500 से कम होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई छूट देते हुए नई गाइडलाइन जारी कर दी। केजरीवाल ने बताया, दिल्ली में ऑड-ईवन के हिसाब से सभी मार्केट और मॉल खोलने का फैसला हुआ है। साथ ही 50 फीसदी क्षमता के साथ निजी दफ्तरों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। हालांकि उन्होेने अपील की कि जहां तक संभव हो, लोग घर से ही काम करें। Group A स्टाफ वाले सरकारी दफ्तर पूरी तरह खोल दिए गए हैं। वहीं Group B स्टाफ वाले सरकारी दफ्तरों में 50% क्षमता के साथ काम शुरू हो सकेगा। मेट्रो में 50 फीसदी क्षमता के साथ सफर फिर शुरू होगा।