Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली में टीकाकरण अभियान तेज, अब तक 67000 से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन


  •  कोरोना संकट के बीच राजधानी में एक दिन में 67,000 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को साझा किए गए आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली। आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार रात साढ़े नौ बजे तक 18-44 साल की उम्र समूह के 47,086 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। वहीं, 45-59 उम्र समूह में कुल 5230 लोगों को टीके की खुराक दी गयी। जबकि, 60 साल से ऊपर के 1629 लोगों को भी टीके दिए गए। दिल्ली में बुधवार को अग्रिम मोर्चे के 1571 कर्मियों और 591 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई। इसी अवधि में 11,200 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।