News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में बन रहा तेलंगाना विधानसभा चुनाव की जीत का प्लान! नड्डा के आवास पर BJP नेताओं की बैठक जारी


नई दिल्ली, तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने अभी से शुरू कर दी है। पार्टी के दिग्गज नेता तेलंगाना चुनाव में जीत हासिल करने का प्लान बना रहे हैं। चुनाव के सिलसिले में मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक बुलाई गई है। यहां चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होगी।

नड्डा के घर पहुंचे अमित शाह

नड्डा के आवास पर विधानसभा चुनाव से पहले रणनीति और आगे के कार्यक्रमों की योजना को लेकर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में तेलंगाना भाजपा के नेता भी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद हैं।