Latest News महाराष्ट्र

बीजेपी ने CM Uddhav पर साधा निशाना,


  • मुंबई एंटीलिया केस (Antilia case ) में संदिग्ध मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Police Commissioner Parambir Singh) को लेकर बीजेपी (BJP) ने उद्धव सरकार (Uddhav government) को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी (BJP) के विधायक राम कदम ने उद्धव सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूछा है कि क्या परमबीर सिंह (Parambir Singh) वसूली करने वाले मंत्रियों के नाम जांच एजेंसी को बता देते इसलिए उन्हें छिपा दिया गया है।

राम कदम (Ram Kadam) ने कहा है, परमबीर सिंह महाराष्ट्र में वसूली करने वाले मंत्रियों के आकाओं के नाम कहीं जांच एजेंसी को न बता दें। क्या यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) उन्हें छुपा रही है? हर बार केंद्र पर उंगली दिखाने वाले खुद जिम्मेदारी लेना कब सीखेंगे?

गौरतलब है कि मामले की जांच कर रही एनआईए (NIA) ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को पूछताछ के लिए कई बार समन भेजा है, लेकिन उन्हें अब तक समन डिलीवर नहीं हुआ है। एनआईए (NIA) और महाराष्ट्र राज्य की जांच एजेंसियों को शक है कि गिरफ्तारी के डर से परमबीर सिंह (Parambir Singh) देश छोड़कर चले गए हैं।