Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में 18-44 आयुवर्ग के लिए टीके का भंडार खत्म होने की कगार पर


  • आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने जानकारी दी है कि दिल्ली में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोविड-19 टीके की खुराक शनिवार को खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है एवं टीके की अतिरिक्त खुराक की आपूर्ति नहीं होने पर इस आयुवर्ग का टीकाकरण रोकना पड़ेगा। उन्होंने ऑनलाइन टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि, ”आज 88 केंद्रों में से 31 स्कूलों का ही इस्तेमाल किया गया जबकि पांच दिन पहले इस आयुवर्ग का टीकाकरण 200 स्थानों पर हो रहा था।”

आतिशी ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन की खुराक पहले ही खत्म हो चुकी है और कोविशील्ड की खुराक शनिवार को खत्म होने की कगार पर है, ऐसे में अगर टीके की खुराक नहीं आती तो इस वर्ग का टीकाकरण रोकना पड़ेगा।” उन्होंने बताया कि 21 मई को दिल्ली में टीके की 48,628 खुराक दी गई और अबतक 50 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 12 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हुए हैं। दिल्ली में बीते करीब दो महीने में पहली बार,दैनिक आधार पर संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों से अधिक रही। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 2,260 नए मामले आए वहीं महामारी से 182 और मरीजों की मौत हो गयी। इस बीच संक्रमण दर भी 3.58 प्रतिशत के स्तर पर आयी है।दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2260 नए मामले आए तथा 182 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत है।