Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- 5 जून से बिना राशन कार्ड वालों को मिलेगा मुफ्त राशन


  • नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में कई लोगों के रोजगार नहीं रहे। ऐसे लोगों के लिए दिल्ली सरकार मुफ्त राशन की व्यवस्था कर रही है। दिल्ली में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी सरकार 5 जून से स्कूलों में राशन बांटने की इस कवायद में सरकार जुट गई है।

बुधवार को मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी राशन देने के लिए 5 जून से स्कूलों में राशन मिलने लगेगा। बुधवार में स्कूलों में राशन पहुंचना भी शुरू हो गया है। दिल्ली में किसी भी गरीब आदमी के पास खाने की कोई कमी ना रहे इसका पूरा इंतजाम सरकार कर रही है।

280 वार्डों के एक-एक स्कूल में मिलेगा राशन
बता दें कि बिना राशन कार्ड वालों को राशन का वितरण दिल्ली के प्रत्येक 280 वार्डों के एक-एक स्कूल में किया जाएगा। दिल्ली सरकार प्रति व्यक्ति को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल मुफ्त में देगी। दिल्ली सरकार ने पहले ही कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए गैर पीडीएस लाभार्थियों को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था।