News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली: हाईकोर्ट के कारण बताओ नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार


  • नई दिल्ली। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट गहराया हुआ है। हर रोज दिल्ली के किसी ना किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की खबरें मीडिया में आ रही हैं। हालात इस कदर खराब हैं कि ऑक्सीजन संकट के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में हर दिन सुनवाई हो रही है। दिल्ली को पर्याप्त ऑक्सीजन की सप्लाई ना करने के मामले पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा कि उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का आदेश ना मानने पर अवमानना की कार्रवाई क्यों ना की जाए। दिल्ली हाईकोर्ट के इस नोटिस के खिलाफ अब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।

आपको बता दें कि मंगलवार को हाईकोर्ट में दिल्ली में पर्याप्त ऑक्सीजन ना सप्लाई किए जाने का मामले पर सुनवाई हुई। केंद्र सरकार को जारी अपने नोटिस में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई को आदेश दिया था कि केंद्र सरकार 3 मई तक दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करे। आप अपने सिर को शतुरमुर्ग की तरह रेत में छिपा सकते हैं, लेकिन हम नहीं।’