Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

दिल के ठीक तरीके से काम नहीं करने की वजह से हुई थी केके की मौत, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा


कोलकाता, । मशहूर गायक केके की मौत उनके दिल के ठीक तरीके से काम नहीं करने की वजह से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। ऐसी स्थिति को चिकित्सकीय भाषा में ‘मायोकार्डियल इनफार्कसन’ कहा जाता है। कोलकाता पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत से कुछ समय पहले केके का दिल रक्त को पर्याप्त मात्रा में पंप नहीं कर पा रहा था, जिसके कारण शरीर को पर्याप्त आक्सीजन नहीं मिल रहा था।

पर्याप्त रक्त पंप नहीं कर पाने की वजह केके को पहले से दिल संबंधी समस्याएं थीं। उनकी धमनियों में पीली-सफेद पट्टिका या वसा जम गई थी। कोलेस्ट्राल जमने के कारण पोस्टेरियर इंटरवेंट्रिकुलर धमनी का खतरनाक रूप से संकुचन हुआ था। बाईं कोरोनरी धमनी के कई हिस्सों में एथेरोस्क्लेरोसिस या वसा संचय अवरोध भी पाया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार प्लाक विच्छेदन के बाद खून नहीं निकलने का मतलब है कि उनके अवरुद्ध होने से खून अटक गया है। केके के शव का एसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया था।  न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया था, हालांकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। पता चला है कि केके को लंबे समय से गैस की समस्या थी। वे अक्सर इसकी गोलियां लेते थे। 30 मई को उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और उन्हें अपने कंधे और हाथ में दर्द होने की बात कही थी।