News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीपीई किट खरीद को लेकर आप और भाजपा में छिड़ी तकरार


नई दिल्ली, । असम में पीपीई किट खरीद को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में नई तकरार शुरू हो गई है। आप ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि 2020 में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए हिमंत ने अपनी पत्नी की कंपनी, पत्नी के बिजनेस पार्टनर की कंपनी और अपने बेटे के बिजनेस पार्टनर की कंपनी को पीपीई किट के ठेके अनाप-शनाप कीमतों पर दिए। हिमंत के इस भ्रष्टाचार को ‘द वायर’ और ‘द क्रास करंट’ नामक वेबसाइट ने उजागर किया है।

पीपीई किट खरीद को लेकर आप और भाजपा में छिड़ी तकरार

असम के सीएम ने सिसोदिया के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि वे उन पर आपराधिक मानहानि का केस करेंगे। हिमंत ने कहा कि जिस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था, तब असम के पास मुश्किल से कोई पीपीई किट थी। मेरी पत्नी ने आगे आने का साहस दिखाया और सरकार को करीब 1,500 पीपीई किट मुफ्त में दिए। उन्होंने एक रुपया तक नहीं लिया। हिमंत ने सिसोदिया से कहा, आधे-अधूरे दस्तावेज मत दिखाइए। सारे तथ्यों को सामने लाने का साहस कीजिए।