वाराणसी

दीक्षांत समारोह को लेकर चर्चा


संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के वाइसचांसलर आचार्य राजाराम शुक्ल कीअध्यक्षता में कार्यपरिषद की हुई बैठक में दीक्षान्त समारोह की लेकर चर्चा हुई। दीक्षांत समारोह के आयोजन के दो मार्च को पूर्वांह ११ बजे आयोजित करने के लिये विचार किया गया, जो कि ऑनलाइन या ऑफ़लाईन दीक्षांत आयोजन के लिये राजभवन को सूचित किया जायेगा। वहां से प्राप्त निर्देश के पश्चात उनके अनुसार आयोजन किया जायेगा। कार्यपरिषद ने डीलिट एवं महामहोपाध्याय की उपाधि के लिये नामों के चयन के लिये वाइसचांसलर को अधिकृत किया है। अध्यक्ष की अनुमति से .आचार्य शम्भुनाथ मिश्र ,पूर्व विभागाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान विभाग के स्मृति में पण्डित शंभू नाथ मिश्र स्मृति सम्मान के अध्यादेश पर स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त बैठक में प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी, प्रोफेसर सुधाकर मिश्र, प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार, प्रोफेसर राजनाथ प्रोफेसर रमेश प्रसाद , डाक्टर दिनेश गर्ग, डाक्टर विद्या चंद्रा, वित्ताधिकारि अमित कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव राजबहादुर एवं सहायक कुलसचिव चन्द्र नाथ मिश्र आदि उपस्थित रहे।