वाराणसी

महिलाओं को मिलेगा रोजगार, बनेगी आत्म निर्भर


वाराणसी।सेवापुरी आदर्श मांडल ब्लाक के ग्राम पंचायत जगापट्टी में बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत “पार्वती महिला ग्राम संगठन जगापट्टी” केंद्र का उदघाटन फीता काटकर किया गया।

इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा। जिससे वह स्वयं पर आत्म निर्भर होगी। उत्तर-प्रदेश सरकार के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम संगठन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त और स्वयं पर निर्भर बनाने की पहल शुरू की है। संगठन से जुड़ी कुसुम यादव ने बताया कि सरकार महिला संगठन को रोजगार के लिए धन उपलब्ध कराएगी।अब महिलाओं को पैसे के लिए भागदौड़ नहीं करनी होगी।
पार्वती महिला ग्राम संगठन जगापट्टी केंद्र की अध्यक्ष कुसुम यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के प्रति एक अच्छी पहल शुरू की है। इससे महिलाओं की बेरोजगारी दूर होगी।इससे महिलाओं को आत्मा बल मिलेगा तथा सशक्त और मजबूत होंगी।
इस दौरान घनश्याम सिंह यादव ,प्रियंका सिंह (सचिव),नेहा यादव(कोषाध्यक्ष), इन्दु देवी,मंजू देवी,लक्ष्मी पांडेय,रेखा पाल,गीता देवी,मनोरमा देवी,स्वेता पांडेय सहित तमाम महिलाये शामिल रही।