नई दिल्ली, : टीवी की फेमस एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले काफी समय से एक्ट्रेस ब्वॉयफ्रेंड शांतनु राजे (Shantanu Raje) को डेट कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अक्सर अपने अपने प्यार का इजहार करती नजर आती है। वहीं अब सारा ने शांतनु संग शादी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वह जल्द ही उनके साथ शादी भी करने वाली हैं।
दूसरी बार दुल्हन बनेंगी सारा खान
एक्ट्रेस ने ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वह इस साल अपने रिश्ते को एक और मोड पर ले जाने का विचार कर रही हैं। इसी साल अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे के साथ शादी के बंध सकती है, लेकिन कब इसका खुलासा नहीं किया है। फिलहाल उन्होंने कहा कि अभी वह अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। सारा ने आगे कहा- मेरी फैमिली पहले इस रिलेशनशिप से खुश नहीं थी, लेकिन अब हम दोनों ने अपने-अपने पेरेंट्स को मना लिया है।
पास्ट को लेकर खुलकर बोली सारा
इस दौरान उन्होंने कहा कि पास्ट रिलेशनशिप में मिले धोखे के बाद उनका प्यार से भरोसा उठ गया था। उन्होंने कहा, “मुझे समझने में थोड़ा समय लगा, लेकिन जब आपके पास सही पार्टनर होता है, जो आपको एहसास दिलाता है कि हर इंसान बुरा नहीं होता है। इस चीज ने मुझे फैसला लेने में मदद की। बता दें कि सारा अली खान के बॉयफ्रेंड रेस्तरां के मालिक हैं। वह पेशे से पायलट भी हैं।
अली मर्चेंट से पहले हो चुकी है शादी
आपको बता दें, सारा खान ने साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ के घर में टीवी एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी। हालांकि, ये रिश्ता साल 2011 में टूट गया था और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे। एक्ट्रेस के टीवी करियर की बात करें तो, उन्हें शो सपना बाबुल का बिदाई से पहचान मिली थी। इस सीरियल में साधना का किरदार निभाकर वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं।