मेलबर्न (एजेन्सियां)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न का कहना है कि भारतीय टीम उत्कृष्ट खिलाडिय़ों से सजी हुई है, लेकिन पहले टेस्ट की तरह ही दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारत के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा देंगे। बता दें कि, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए पहले डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर ३६ पर ऑउट हो गयी थी, जिसके चलते उन्हें तीसरे दिन ही आठ विकेट से हार का सामना करना पडा था। वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम उनकी धज्जियां उड़ा देगी। उनके पास केएल राहुल जैसा उत्कृष्ट खिलाडी है। युवा (शुभमन) गिल भी टीम में होगा। (अजिंक्य) रहाणे एक शानदार खिलाडी हैं। हम जानते हैं कि (चेतेश्वर) पुजारा क्या कर सकते हैं। वार्न ने कहा, शमी का ना होना एक बड़ा नुकसान है। वह एक शानदार गेंदबाज हैं। और अगर आप मेलबर्न की परिस्थितियों को देखते हैं तो शमी को यहां बहुत फायदा मिलता, क्योंकि वे सीम पर गेंदबाजी करते हैं। हालांकि, वार्न का मानना है कि पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों की आलोचना की तुलना में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जीत के लिए अधिक श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्होने कहा, मैं आस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों को जीत का श्रेय दूंगा, और खासकर गेंदबाजों को जिन्होने शानदार गेंदबाजी की। वे शानदार थे। चार गेंदबाजों के साथ ग्रीन, वे लंबे समय से अच्छे गेंदबाज हैं। वे अब खुद को महान गेंदबाजों में बदल रहे हैं। उन्हें एडिलेड में काम करते देखना शानदार था। कमिंस, हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन की मौजूदा चौकड़ी ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी गेंदबाजी इकाई बनने के लिए पहले से ही ट्रैक पर है। वार्न ने कहा, निश्चित तौर पर उनकी तुलना मेरे दौर से गेंदबाजों से की जाएगी।
Related Articles
ICC Test Ranking में INDIA एक बार फिर नंबर-1,
Post Views: 291 नई दिल्ली,। टेस्ट में एक बार सबसे बेस्ट बनकर भारतीय क्रिकेट टीम उभरी है। टेस्ट की नंबर-1 रैंकिग पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत समाप्त हो चुकी है और टीम इंडिया ने उनकी जगह ले ली है। आईसीसी के वार्षिक टीम रैकिंग में किए अपडेट के मुताबिक, 3,031 प्वाइंट्स के साथ टीम इंडिया टेस्ट […]
CWG 2022: भारत ने टी-20 मुकाबले में बारबाडोस को 100 रनों से हराया, जेमिमा ने खेली अर्धशतकीय पारी
Post Views: 427 नई दिल्ली, । भारत ने बारबाडोस को 100 रनों से हरा दिया। बारबाडोस की टीम महज 62 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने बारबाडोस को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। भारतीय टीम ने बारबाडोस को 162 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि बैटिंग में भारत की […]
Tokyo Olympics Day 8 : Lovlina Borgohain ने रचा इतिहास, मेडल पक्का, Deepika Kumari का सफर समाप्त
Post Views: 725 टोक्यो ओलंपिक में 30 जुलाई को भारत का दूसरा पदक पक्का हो चुका है. भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने 69 किलो क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन (Nien-chin Chen) को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ भारत के खाते […]