Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

देश के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल एक साल और बढ़ा,


  1. नई दिल्ली, । केंद्र सरकार ने देश के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया है। अब अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल 30 जनवरी 2022 तक अपनी सेवाएं देंगे। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का तीन साल का कार्यकाल मंगलवार को खत्म हो रहा था जिसे अब सरकार ने आगे बढ़ा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, नियुक्ति मामलों की कैबिनेट समिति ने सोमवार को इसकी मंजूरी दी।

केंद्र सरकार ने इसके साथ ही ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का कार्यकाल भी 3 साल और बढ़ा दिया है, जो एक जुलाई से प्रभावी होगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के लिए पांच अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल का कार्यकाल भी तीन साल के लिए बढ़ाया गया है। इनमें विक्रमजीत बनर्जी, अमन लेखी, माधवी गोदारिया दीवान, केएम नटराज और संजय जैन शामिल हैं।

89 वर्षीय केके वेणुगोपाल को जून 2017 में नियुक्त किया गया था, जब पूर्व एजी मुकुल रोहतगी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरा कार्यकाल में भी केक वेणुगोपाल इस पद पर बने रहे।