मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में वज्रपात के साथ ही भारी से ज्यादा भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी।
समाचार एजेंसी एएनआइ ने मौसम विभाग के हवाले से बताया कि मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, बीड, लातूर, जालना, परभणी और महाराष्ट्र के कई अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इससे पहले से ही बारिश से बेहाल लोगों की समस्याएं बढ़ने की आशंकाएं हैं।
मौसम विभाग की ओर से जारी आल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि 05-08 जुलाई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात के साथ व्यापक बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं। 07 और 08 जुलाई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जबकि 06 तारीख को पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं।