Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में कोरोना रोधी टीकों की 37.21 करोड़ दी जा चुकी हैं खुराक: केंद्र सरकार


  1. भारत में कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान जारी है। इस बीच शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.73 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने बताया कि अभी तक सभी माध्यमों से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 38.54 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और अपव्यय समेत कुल खपत 36,80,68,124 खुराक की है।मंत्रालय ने बताया, ”राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी 1.73 करोड़ (1,73,33,026) से अधिक टीके की खुराक उपलब्ध हैं, जिन्हें लोगों को दिया जाना है।”