News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

देश में ब्‍लैक फंगस के 8848 मामले, प्रदेश को दी गई कितनी दवा की शीशियां?


  1. नई दिल्‍ली: केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने घोषणा की कि विभिन्न राज्यों में म्यूकोर्मिकोसिस के मामलों की बढ़ती संख्या की विस्तृत समीक्षा के बाद आज सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23680 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि आवंटन कुल रोगियों की संख्या के आधार पर किया गया है जो देश भर में लगभग 8848 है।

सदानंद गौड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि म्यूकोर्मिकोसिस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक को पर्याप्त आवंटन सुनिश्चित करते हुए, एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 1270 अतिरिक्त शीशियों को आज राज्य को आवंटित किया गया है। यह 2 सप्‍ताह पूर्व में आवंटित 1660 शीशियों के अतिरिक्त है। यह ब्लैक फंगस के रोगियों को ठीक करने में मदद करेगा।
सरकार ने बताया कि देश के करीब 23 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ब्‍लैक फंगस के मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्‍यादा 2281 मामले अकेले गुजरात से हैं। हालांकि इसके बाद महाराष्‍ट्र 2000, आंध्र प्रदेश 910, मध्‍य प्रदेश 720, राजस्‍थान 700 और कर्नाटक 500 हैं।

केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेशों में ब्‍लैक फंगस के करीब 442 मामले सामने आए हैं।